IIT Scholarships: IIT रुड़की अपने स्टूडेंट्स को न केवल क्वालिटी एजुकेशन देता है, बल्कि उन्हें स्कॉलरशिप के जरिए आगे बढ़ने और बेहतर कर दिखाने के लिए प्रोत्साहित भी करता है। संस्थान का यही उद्देश्य है कि पैसों की कमी के चलते उसके छात्रों का सपना अधूरा न रहे।

होनहार छात्रों की शिक्षा में न आए रुकावटें
IIT रुड़की इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एप्लाइड साइंस और प्लानिंग स्टडीज जैसे क्षेत्रों में अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स ऑफर करता है। इन विभिन्न कोर्सेस में दाखिला लेने वाले छात्रों को संस्थान एकेडमिक एक्सीलेंसी और जरूरत के आधार पर कई प्रकार की स्कॉलरशिप्स प्रदान करता है।जेम्स थॉमसन स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप टॉप रैंकर्स के लिए है। इसका बेनिफिट बीटेक, बीआर्क, इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD), इंटीग्रेटेड एमएससी (IMS) और बीएस-एमएस के छात्रों को मिलता है। जिन स्टूडेंट्स की JEE एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 250 तक होती है, वे इसके लिए पात्र होते हैं।मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप जरुरतमंद मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के तहत 10 महीने के लिए 1,000 रुपये महीनावजीफा और बाकी फीस की वापसी प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन एकेडमिक परफॉर्मेंस और फैमिली इनकम के आधार पर होता है।डॉ. सुरेंद्र के. गोयल और श्रीमती कुसुम गोयल स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत हर साल चार आर्थिक रूप से कमजोर यूजी स्टूडेंट्स को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती है। इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र को संस्थान द्वारा निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरना जरूरी है।
Tags
Education