एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन ने भले ही बॉलीवुड को ज्यादा हिट फिल्में न दी हों, लेकिन उन्होंने बेहतरीन मूवीज से नवाजा जरूर है। उनकी कई फिल्में हैं जिसमें अभिनेता की शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया है। जल्द ही वह अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी नई फिल्म कालिधर लापता (Kaalidhar Laapata) है जो 4 जुलाई को रिलीज होगी।

कालिधर लापता का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की भूमिका की अभी से तारीफ होने लगी है। अगर आप भी यह फिल्म देखने के लिए बेताब हैं तो हम आपको उनकी कुछ और भी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको कालिधर लापता से पहले फटाफट निपटा लेनी चाहिए। 

बॉब बिस्वास (Bob Biswas)

कोमा से उबरने के बाद, जीवन बीमा एजेंट और पार्ट-टाइम हिटमैन, बॉब बिस्वास, अपने आपराधिक अतीत को भूल जाता है। इसके बाद उसे जबरदस्त हत्या करने का काम सौंपा जाता है। बॉब बिस्वास के किरदार के साथ अभिषेक बच्चन ने न्याय किया था। उनकी परफॉर्मेंस दमदार थी।

OTT- Zee5

यह भी पढ़ें- Dhoom 2 में एक खास सीन के लिए आदित्य चोपड़ा से लड़ बैठे थे Abhishek Bachchan, कहा- निर्माता नहीं मानें

Bob Biswas