एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर बेहतरीन सीरीज की चर्चा चलती है। इन दिनों पंचायत के नए सीजन की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। पंचायत 4 में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार के काम को सराहा गया। इसके अलावा, प्रधान जी को पंचायत चुनाव में हराने वाले बनराकस यानी भूषण शर्मा ने भी रोल के जरिए लोगों का दिल जीत लिया। आइए जानते हैं कि इस किरदार के पीछे वाले अभिनेता कौन हैं।

24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत का सीजन 4 (Panchayat 4) रिलीज हुआ। ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही इस मोस्ट अवेटेड सीरीज की चर्चा लोगों के बीच थमने का नाम नहीं ले रही है। इस सीरीज के प्रशंसकों को कॉमेडी को लेकर मेकर्स से थोड़ी शिकायत भी रही। दरअसल, इस सीजन में चुनावी संघर्ष दिखाया गया, जिसके चलते सीरीज अपने मूल हास्य वाले फॉर्मेट से थोड़ा बिछड़ गई। आमतौर पर दर्शक पॉपुलर सीरीज के अपकमिंग पार्ट से और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद करते हैं। खैर, लोगों को अब पंचायत सीजन 5 का इंतजार है।

पंचायत के दुर्गेश कुमार कौन हैं?

प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज पंचायत में भूषण का किरदार दुर्गेश कुमार ने निभाया है। फुलेरा गांव के इस चालाक व्यक्ति के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया। सीजन 4 में उनका किरदार और ज्यादा निखर कर आया। खासकर उनकी राजनीतिक सफर भी इस सीजन के आखिर में शुरू हो गया। भूषण की पत्नी क्रांति देवी 73 वोटों से चुनाव जीत गई और मंजू देवी को हार मिली।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- भोली-भाली नहीं, Panchayat 4 की खुशबू रियल लाइफ में हैं एकदम ग्लैमरस, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें

सोशल मीडिया पर सीरीज से उनका डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पंचायती का चुनाव जीतने के बाद विधायक के साथ मिलकर किया था। उनका एक डायलॉग सबसे ज्यादा चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि 'देख रहा है ना बिनोद।'