HIGHLIGHTS
- पंचायत 4 की चर्चा ओटीटी लवर्स के बीच खूब चल रही है
- इसमें खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के काम को पसंद किया गया
- असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं पंचायत 4 की खुशबू
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों पंचायत 4 की चर्चा चल रही है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का नया सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही ओटीटी पर छा गया है। गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज के कलाकार भी चर्चा में आ गए हैं। नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और सांविका जैसे सभी स्टार्स ने अपने किरदारों की भूमिका को बखूबी निभाया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों को तो ऐसा ही लगा कि इन सभी कलाकारों का ग्रामीण परिवेश से कोई खास कनेक्शन है।
पंचायत में नजर आने वाले ज्यादातर स्टार्स असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं। खासकर इसमें नजर आने वाली कुछ एक्ट्रेस, जिन्हें भोली-भाली दिखाया गया, लेकिन रियल लाइफ में उनका ग्लैमरस अवतार देख आप हैरान हो सकते हैं। इनमें से एक फुलेरा गांव के सह-सचिव विकास की ऑनस्क्रीन पत्नी खुशबू का नाम भी शामिल है।
कौन हैं पंचायत में खुशबू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस?
वेब सीरीज पंचायत के सीजन 4 में खुशबू का काम काफी पसंद किया गया। इस किरदार की भूमिका को एक्ट्रेस तृप्ति साहू ने निभाया है। सीरीज में सिंपल दिखने वाली तृप्ति असल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं। सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट लुकी की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।यह विडियो भी देखें

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- गांव की कहानी दिखाने वाली इस सीरीज ने OTT पर आते ही मचाया धमाल! भारत में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंडपंचायत का नया सीजन रिलीज होने के बाद खुशबू का किरादर निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में काफी चर्चा हो रही है। लोगों को उनकी असल जिदंगी का अवतार देखकर थोड़ी हैरानी भी हुई।
Tags
Entertainment
